Gk in Hindi | current affairs in Hindi| Question set-18
General knowledge-18 India general knowledge questions and answers for competitive exams in hindi ssc gk in hindi, gktoday, current gk: 1. फिल्म 'बर्फी' के निर्देशक कौन हैं? Ans: अनुराग बसु 2. 'बी. एन. युगांधर समिति' किस क्षेत्र से संबंधित है ? Ans: राष्ट्रीय सामाजिक सहायता से 3. किसी वस्तु के वेग को दोगुना करने पर वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी हो जाती है? Ans: चार गुनी 4. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य सौरमंडल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है ? Ans: कॉपरनिकस ने 5. क्रिप्स मिशन' भारत कब आया ? Ans: 1942 ई. में 6. ' भारत तिब्बत सीमा पुलिस' (1[817) की स्थापना कब की गई ? Ans: 24 अक्टूबर , 1962 ई. को 7. किसके नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ? Ans: हाइड्रोजन के 8. महात्मा गाँधी की आर्थिक बिचारधारा से प्रेरित होकर किसने 1944 ई. में गाँधीवादी योजना का निर्माण किया ? Ans: श्रीमननारायण ने 9. पॉलीग्राफ की खोज किसने की ? Ans: जॉन ऑगस्टम लार्सन 10. नगर प्रशासन का वर्णन संविधान के क...