GK in Hindi | Ssc gk in Hindi | Question set-28
India general knowledge questions and answers for all competitive exams, ssc gk in Hindi, gktoday, current gk: General knowledge-28 1. स्वस्थ मनुष्य का उच्च एवं निम्न रक्ताचाप कितना होता है ? Ans: क्रमश: 12mm एंंव 80mm 2. किस गवर्नर जनरल ने सेना का मुख्यालय कलकत्ता से शिमला स्थानांतरित किया ? Ans: लॉर्ड डलहोजी ने 3. 'फैंटम' किस रचनाकार का कॉमिक चरित्र है? Ans: ली फॉक का 4. किसे 1950 ई. में गणतंत्र भारत का पहला केन्द्रीय बजट पेश करने का गौरव हासिल हुआ ? Ans: जॉन मथाई को 5. इल्तुर्तामश ने लाहौर के स्थान पर कहाँ सल्तनत की राजधानी बनवायी ? Ans: दिल्ली में 6. 'हाथी उत्सव' कहाँ मनाया जाता है ? Ans: जयपुर में 7. अमेरिका ने दूसरा परमाणु बम कहाँ गिराया ? Ans: नागाशाकी पर 8. 'तुगलक वंश ' की स्थापना किसने की ? Ans: ग्यासुद्दीन तुगलक ने 9. वार्षिक उर्स के लिए प्रसिद्ध ' अजमेर शरीफ ' किस राज्य में है ? Ans: राजस्थान में 10. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को वेतन किस माध्यम से दिया जाता है? Ans: भारत...